Lok Sabha Election 2024: 2 मार्च को बीजेपी ने अपने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया था, साथ ही मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर अपने प्रत्याशियें के नाम की घोषणां कर दी हैं।
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने दमोह लोकसभा सीट से राहुल लोधी को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है, उमा भारती ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल लोधी दमोह से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे, उमा भारती ने राहुल लोधी को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी है।
दमोह लोकसभा से राहुल लोधी जी को भाजपा का टिकट मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई, किन्तु यह मेरे बड़े भाई के बेटे राहुल नहीं हैं, इनसे तो मेरे भाई के परिवार का कोई रिश्ता भी नहीं है किन्तु यह राहुल लोधी भी मुझे अपने बड़े भाई के बेटे राहुल की ही तरह प्रिय हैं। दमोह के श्री राहुल लोधी…
— Uma Bharti (@umasribharti) March 4, 2024
उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-”दमोह लोकसभा से राहुल लोधी को बीजेपी का टिकट मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई, किन्तु यह मेरे बड़े भाई के बेटे राहुल नहीं हैं, इनसे तो मेरे भाई के परिवार का कोई रिश्ता भी नहीं है किन्तु यह राहुल लोधी भी मुझे अपने बड़े भाई के बेटे राहुल की ही तरह प्रिय हैं, दमोह के राहुल लोधी कांग्रेस से विधायक बने थे फिर यह बीजेपी में लाये गए और अब यह लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, यह दमोह से प्रचंड मतों से जीतेंगे, मेरी शुभकामनाएं इनके साथ हैं।”
Read More: