India News(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024: BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, इनमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है, मध्य प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर थी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ाया जाएगा, लिस्ट आने के बाद ये साफ हो गया कि शिवराज अपनी पुरानी सीट से ही चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिससे वो पहले भी 5 बार चुनाव जीतकर संसद जा चुके हैं।
भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान को विदिशा सीट पर उतारा है, एमपी की यह सीट बीजेपी-जनसंघ का गढ़ मानी जाती रही है, इस सीट पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता जीत हासिल कर चुके हैं, खुद शिवराज सिंह चौहान विदिशा सीट से 5 बार चुनाव जीत चुके हैं।
शिवराज सिंह ने अपने नाम का ऐलान होते ही कहा कि एमपी की जनता के दिल में पीएम नरेंद्र मोदी रहते हैं, भाजपा राज्य की सभी 29 सीटें जीतेगी, हम सब मिलजुलकर चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नारे को दोहराते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार, उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ चुनाव में जीत को लेकर चर्चा हुई है, पार्टी कार्यकर्ता की तरह मैं पूरी शक्ति के साथ चुनाव लडूंगा।
1991 से लगातार शिवराज सिंह चौहान विदिशा इस सीट से चुनाव जीत रहे थे, उसके बाद जब 2005 में वह राज्य के सीएम बने, उसके बाद उन्होंने बुधनी से विधानसभा चुनाव लड़ा, बुधनी विधानसभा क्षेत्र भी विदिशा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, इस सीट पर अटल बिहारी वाजपेयी (1991), सुषमा स्वराज (2009 और 2014) में जीत हासिल की थी, वहीं पत्रकार रामनाथ गोयनका ने भी 1971 में चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।
भाजपा ने 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है, इसके अलावा उज्जैन, छिंदवाड़ा, इंदौर, धार और बालाघाट सीटों को होल्ड पर रखा गया है, आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव का गृह जिला उज्जैन है, यह सीट एमपी की सबसे VVIP सीट रही है, वहीं छिंदवाड़ा पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहा है और 2014-19 में मोदी लहर के बावजूद कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने इस सीट पर अपनी जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें :