होम / Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा सीट को जीत पाएगी BJP या होगा कोई खेला? क्या प्रहलाद पटेल लगा पाएंगे सेंध?

Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा सीट को जीत पाएगी BJP या होगा कोई खेला? क्या प्रहलाद पटेल लगा पाएंगे सेंध?

• LAST UPDATED : January 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में BJP लोकसभा चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है, प्रदेश में BJP सबसे ज्यादा फोकस छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कर रही है, 2019 के चुनाव में एक छिंदवाड़ा सीट ही थी जहां से BJP हारी थी, नतीजतन इस बार सबसे ज्यादा फोकस BJP छिंदवाड़ा सीट पर ही कर रही है, छिंदवाड़ा सीट को महाकौशल कलस्टर में रखा गया है, महाकौशल का प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को बनाया गया है।
आपको बता दें कि महाकौशल के छिंदवाड़ा में आज शाम 7.30 बजे से बैठक आयोजित की गई है, बैठक में ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शामिल होंगे, बैठक BJP कार्यालय में आयोजित होगी, मंत्री बनने के बाद प्रहलाद पटेल का छिंदवाड़ा में यह पहला आगमन है, उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत की तैयारियां की गई है, छिंदवाड़ा में ठाकुर दौलत सिंह के निवास के सामने, मंत्री प्रहलाद पटेल का चौरई, उमरिया इसरा, कुण्डीपुरा थाने के सामने, रेलवे स्टेशन और शास्त्री प्रतिमा पंवार होटल के सामने स्वागत कार्यक्रम रखा गया है।

पिछले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी हार

पूरे मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं, इनमें इंदौर, खंडवा, उज्जैन, गुना, जबलपुर, देवास, सतना, सीधी, विदिशा, बालाधाट, मंडला, बैतूल, खजुराहो, खरगोन, ग्वालियर, छिंदवाड़ा,  टीकमगढ़, दमोह,  धार, होशंगाबाद,  सागर, शहडोल, रीवा, रतलाम, राजगढ़, मुरैना, मंदसौर, भिंड और भोपाल लोकसभा सीटें हैं, खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटें BJP के खाते में आई थी, जबकि महज छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी, पूर्व CM कमलनाथ के पुत्र नकूलनाथ यहां से सांसद चुने गए थे, अब इसी सीट पर BJP ज्यादा फोकस कर रही है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox