होम / Lok Sabha Election: खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नॉमिनेशन रद्द, जानें क्या रही वजह

Lok Sabha Election: खजुराहो सीट से सपा उम्मीदवार मीरा यादव का नॉमिनेशन रद्द, जानें क्या रही वजह

• LAST UPDATED : April 5, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। यहां की खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म और पुरानी लिस्ट पर हस्ताक्षर नहीं करने के कारण पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया। अब खजुराहो में बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ही अकेले रह गए हैं। सीट समझौते के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दे दी थी।

लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने से सियासी घमासान तेज हो गया है। मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास की यह बड़ी घटना है।

मनोज यादव के नाम पर शुरू हो गया था विरोध 

मध्य प्रदेश में इंडिया अलायंस के समझौते के तहत समाजवादी पार्टी ने 4 दिन पहले खजुराहो लोकसभा सीट पर डॉ. मनोज यादव को मैदान में उतारा था। डॉ. मनोज यादव को टिकट दिए जाने के बाद विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट बदल दिया। इसके बाद यहां से मीरा दीपक यादव को मैदान में उतारा गया।

मनोज की जगह मीरा को बनाया उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने डॉ. मनोज यादव को प्रदेश अध्यक्ष बनाया। मीरा यादव पूर्व विधायक रह चुकी हैं, जबकि उनके पति 3 बार विधायक रह चुके हैं। जब नामांकन की जांच की गई तो हस्ताक्षर नहीं होने के कारण मीरा दीपक यादव का नामांकन खारिज कर दिया गया। खजुराहो लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विष्णु दत्त शर्मा दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव से पहले हार गया I.N.D.I.A गठबंधन- BJP

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस लोकसभा सीट पर विपक्षी पार्टी किस उम्मीदवार को मदद करती है। फिलहाल इस लोकसभा सीट से कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन दाखिल किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि भारत कोई गठबंधन नहीं बल्कि संघ है जिसकी परतें खुलती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन चुनाव लड़ने से पहले ही हार चुका है।

Read More:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT