होम / Lok Sabha Elections 2024: MP मेें कांग्रेस के उम्मीदवारों का कब होगा ऐलान? जीतू पटवारी ने कही ये बात 

Lok Sabha Elections 2024: MP मेें कांग्रेस के उम्मीदवारों का कब होगा ऐलान? जीतू पटवारी ने कही ये बात 

• LAST UPDATED : March 3, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कब करेगी? इसे लेकर अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जानकारी दी है। जीतू पटवारी का कहना है कि पार्टी बैठक करेगी और उसके बाद उम्मीदवारों पर स्थिति साफ हो जाएगी। सत्तारूढ़ बीजेपी ने देशभर में अपने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इसमें एमपी की सीटें भी शामिल हैं।

ईवीएम के चक्कर में नहीं पड़ना- कमलनाथ 

जीतू पटवारी ने रविवार को मीडिया से चर्चा में कहा,  ”अगले सप्ताह हमारी राष्ट्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. उसमें मध्य प्रदेश की सारी सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी” बता दें कि पिछले दिनों में प्रदेश कांग्रेस की एक बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाने की मांग की थी। कमलनाथ ने कहा था कि उम्मीदवारों की पूरी सूची बनाने के चक्कर में न पडे़ं बल्कि जितने तय हो जाते हैं उन्हें सूचित कर दिया जाए ताकि वे अपना काम शुरू कर पाएं। लोकसभा चुनाव की तैयारी में 20-22 दिन पर्याप्त नहीं होते हैं। साथ ही कमलनाथ ने यह भी कहा था कि हमें ईवीएम के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए।

बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था सिर्फ एक सीट जीती।

 

ये भी पढ़ें :