होम / Lok sabha Elections Phase 2 Live: MP में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, इतने प्रतिशत हुआ कुल मतदान

Lok sabha Elections Phase 2 Live: MP में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, इतने प्रतिशत हुआ कुल मतदान

• LAST UPDATED : April 26, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज),Lok sabha Elections Phase 2 Live: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को मध्य प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद पर होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। दूसरे चरण के मतदान में खजुराहो संसदीय सीट पर बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा का मुकाबला राजा भैया प्रजापति से होगा।


6 बजे तक इतना मतदान

26-04-2024, 07:25 PM

मध्य प्रदेश में मतदान समाप्त हो गया है। राज्य में आज कुल 55.23 फीसदी मतदान हुआ है।

5 बजे तक इतना मतदान

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूससे चरण में 6 सीटों पर 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 54.58 फीसदी रहा है।

26-04-2024, 05:20 PM

3 बजे तक इतना मतदान

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूससे चरण में 6 सीटों पर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 46.5 फीसदी रहा है।

26-04-2024, 03:20 PM

1 बजे तक इतना मतदान 

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूससे चरण में 6 सीटों पर 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 38.96 फीसदी रहा है।

26-04-2024, 01:20AM

दमोह 37.57
होशंगाबाद 45.71
खजुराहो 37.89
रीवा 31.85
सतना 40.38
टीकमगढ़ 40.21

26-04-2024, 01:05AM

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीवा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़वा निवासी सुभाष द्विवेदी मातृ शोक के बावजूद आज मतदान करने आये।


26-04-2024, 12:20AM

गाडरवारा पहुंचे फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने होशंगाबाद लोकसभा की गाडरवारा विधानसभा के महाराणा प्रताप वार्ड बूथ पर मतदान किया। साथ ही मतदाताओं को जिम्मेदारी से मतदान करने का संदेश दिया।


26-04-2024, 11:30 AM

11 बजे तक इतना मतदान 

मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के दूससे चरण में 6 सीटों पर मतदान प्रतिशत 28.15 फीसदी रहा है।

दमोह- 26.84 प्रतिशत
होशंगाबाद- 32.40 प्रतिशत
खजुराहो- 28.14 प्रतिशत
रीवा- 24.46 प्रतिशत
सतना- 30.32 प्रतिशत
टीकमगढ़- 26.96 प्रतिशत


26-04-2024, 11:25AM

रीवा में बुजुर्ग ने किया वोट 

103 वर्षीय श्री रूद्र नारायण दुबे ने रीवा संसदीय क्षेत्र के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दोंदर के मतदान केंद्र 48 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


26-04-2024, 10:40AM

राहुल सिंह लोधी ने वोट डाला

दमोह लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने अपना वोट डाला। साथ ही उन्होंने अपने परिवार के साथ खेरुआ गांव जाकर वोट डाला। इस दौरान राहुल लोधी ने लोगों से मिल रहे समर्थन पर खुशी जताई। उन्होंने लोगों से घरों से बाहर निकलकर वोट करने के लिए अपील किया।


26-04-2024, 10:28AM

डिप्टी सीएम ने वोट की अपील 

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने परिवार के साथ रीवा में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने जनता से वोट के लिए अपील की है।


26-04-2024, 10:10AM

रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले में गोली चली है। इसके वजह भी सामने आई है। इस हादसे में हेड कांस्टेबल की गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। सहायक प्लाटून कमांडर के घायल होने की भी खबर मिली है।


26-04-2024, 09:50AM

कमलनाथ ने देश की जनता से वोट के लिए अपील कर कहा कि आज देश की कुल 88 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश की दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटें शामिल हैं। आज का मतदान आपके और देश के उज्ज्वल कल की नींव रखेगा। सारे काम छोड़कर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें। मुझे यकीन है कि आज आप रोजगार के लिए वोट करेंगे, आप कर्ज माफी और एमएसपी के लिए वोट करेंगे, आप महिलाओं के लिए 50% आरक्षण के लिए वोट करेंगे, आप पेपर लीक और भर्ती घोटालों से आजादी के लिए वोट करेंगे, आप जाति जनगणना के लिए वोट करेंगे। आप वोट देंगे, आप कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वोट करेंगे, आप न्याय के लिए वोट करेंगे, आप बदलाव के लिए वोट करेंगे, आप लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट करेंगे। “जय लोकतंत्र, जय संविधान।”

26-04-2024, 09:22AM

9 बजे तक इतना मतदान 

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 13.82 वोटिंग प्रतिशत हुआ।


26-04-2024, 09:10 AM

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बोला, ‘लोकतंत्र के इस महापर्व में आज दूसरे चरण का मतदान होना है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि अपने संवैधानिक अधिकार का उपयोग कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


26-04-2024, 08:50 AM

होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिवनी मालवा के मतदान केंद्र 77 पर बीएलओ और पुलिसकर्मियों के बीच बहस हो गई। पुलिसकर्मियों ने बीएलओ को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बैठने को कहा, जिस पर बीएलओ ने नाराजगी जताई। सहायक निर्वाचन अधिकारी से वार्ता के बाद मामला सुलझ गया।


26-04-2024, 08:40 AM

लाइन में खड़े होकर किया मतदान

खजुराहो लोकसभा सीट के अंतर्गत कटनी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय झिंझरी स्थित युवा मतदान केंद्र पर जाकर वोट किया। दोनों वोटर ने आम लोगों की तरह लाइन में खड़े होकर मतदान किया।


26-04-2024, 07:58AM

मंदिर में की पूजा अर्चना 

बीजेपी प्रत्याशी वीडी शर्मा ने वोटिंग से पहले खजुराहो के मतंगेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह क्षेत्र के दौरे पर निकल गए। आपको बता दें कि वीडी शर्मा खजुराहो के वोटर नहीं हैं, वह भोपाल के वोटर हैं।


26-04-2024, 07:40AM

आधे घंटे देरी से शुरू हुई वोटिंग

खजुराहो लोकसभा सीट के अंतर्गत कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी वोटिंग जारी है, लेकिन कटनी के खिरहनी स्थित मतदान केंद्र आधे घंटे की देरी से वोटिंग शुरू हुई। इसे आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, वोटिंग देर से शुरू होने पर मतदाताओं ने भी नाराजगी जाहिर की है।


26-04-2024, 07:25AM

एमपी की सतना सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह है। यहां पोलिंग बूथ पर बुजुर्ग मतदाताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।


26-04-2024, 07:10AM

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह ट्रेन से टीकमगढ़ पहुंचेंगी। इसके बाद वह अपने गृह ग्राम डुंडा पहुंचेंगी और वहां वोट करेंगी।


26-04-2024, 06:52AM

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे रानी लक्ष्मी बाई स्कूल, नरसिंहपुर पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा से होगा। सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाह से होगा। रीवा संसदीय सीट पर बीजेपी के जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम अभय से होगा। टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक का मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से होगा। दमोह लोकसभा संसदीय सीट पर बीजेपी के राहुल सिंह लोधी का मुकाबला कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी से होगा।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox