उज्जैन:बता दें कि उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही की है। मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी के पास नगर निगम जोन क्रमांक 5 में संपत्ति कर अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा लिया है।
लोकायुक्त डीएसपी सुनील कुमार तालन ने जानकारी दिया कि संपत्ति कर अधिकारी रमेश रघुवंशी ने फरियादी आशिक हुसैन (एडवोकेट) से सूचना के अधिकार में जानकारी देने को लेकर रिश्वत मांगी थी। उन्होने 2000 रुपए की मांगी की थी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर गुरुवार शाम को संपत्ति कर अधिकारी को उसके कार्यालय में रंगे हाथो पकड़ लिया।
बता दें इससे पहले भी संपत्ति कर अधिकारी रमेश रघुवंशी पर वर्ष 2012 में भी लोकायुक्त पुलिस ने एक कार्रवाई की थी जिसका प्रकरण वर्तमान में प्रचलन में हैं। यहां बता दें कि आरोपी रमेश रघुवंशी लगभग दो माह बाद रिटायर्ड होने वाले है।
ये भी पढ़े- https://indianewsmp.com/crime/neemuch-deputy-manager-arrested-for-embezzling-rs-6-5-crore-from-the-bank/