Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने रविवार 5 मई को ग्वालियर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने नरेंद्र सिंह तोमर को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।
महिपाल सिंह मकराना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद नरेंद्र सिंह तोमर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे। ‘नरेंद्र सिंह तोमर को इसी वजह से दिल्ली से मध्य प्रदेश लाया गया था। लेकिन, यहां उन्हें बुलाकर विधायक बना दिया गया और विधानसभा अध्यक्ष का लॉलीपॉप थमा दिया। यह नरेंद्र सिंह तोमर के साथ अन्याय हुआ है।’
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “गुजरात में भाजपा की हठधर्मिता हावी है। भाजपा को इस उंचाईयों तक पहुंचाने में हमारा भी बहुत योगदान रहा है। उन्होंने आगे कहा, “पुरुषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पड़ी की थी। “हमारी मांग थी कि पुरुषोत्तम रुपाला को टिकट न दिया जाए, लेकिन उन्हें दे दिया गया। इसी कारण इस बार हम बीजेपी का सिर्फ विरोध करेंगे बल्कि बीजेपी को हराएंगे।”
Also Read- MP News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में छिंदवाड़ा के जवान विक्की पहाड़े…
मकराना ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “राजनाथ सिंह को भाजपा में हाशिए पर डाल दिया गया है। अब उनकी कोई पूछ नहीं रही। यही वजह है कि हम मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी का विरोध करेंगे।” करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा कि क्योंकि जो अपनी जाति का नहीं है, वह अपने पिता का वफादार नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “मोदी मेरी आपसे कोई दुश्मनी नहीं है, रूपाला आप मुसीबत में हैं।”
Also Read- MP News: रेत माफिया के ट्रैक्टर से कुचलकर ASI की मौत,…