होम / Loksabha Elections 2024: कांग्रेस हुई सतर्क! वोट कॉउंटिंग से पहले बुलाई बड़ी बैठक

Loksabha Elections 2024: कांग्रेस हुई सतर्क! वोट कॉउंटिंग से पहले बुलाई बड़ी बैठक

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Loksabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब कांग्रेस पार्टी मतगणना को लेकर पुख्ता तैयारियां कर रही है। पार्टी किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती और इसी वजह से लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं। 25 मई को भोपाल में आयोजित की जा रही बड़ी बैठक में पोलिंग एजेंट्स को मतगणना से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाएगी।

बैठक में होंगे शामिल दिग्गज नेता

कांग्रेस की इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के साथ-साथ पोलिंग एजेंट्स भी शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप देना है। इससे पहले भी 20 मई को प्रत्याशियों की एक बैठक हुई थी, जिसमें मतगणना से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी।

एक्सपर्ट्स देंगे जरूरी जानकारी (Loksabha Elections 2024)

25 मई की बैठक में मौजूद एक्सपर्ट ट्रेनर्स पोलिंग एजेंट्स को मतगणना संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारी देंगे। इसमें शामिल है बुजुर्ग मतदाताओं के वोट देखने की प्रक्रिया, पोस्टल बैलेट की गिनती, ईवीएम का रखरखाव और मतगणना, पर्चियों की गिनती आदि।
कांग्रेस सतर्कता से कर रही तैयारी
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। पार्टी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा से लेकर काउंटिंग तक सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी हुई है। बैठकों के माध्यम से प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंट्स को मतगणना से जुड़े हर पहलू पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

कांग्रेस इस बार रिस्क लेने को तैयार नहीं दिखती है और नतीजों के दिन कोई कमी न रह जाए, इसी उद्देश्य से बैठकों का सिलसिला चल रहा है।

Also Read: