होम / बुरहानपुर: जिंदगी से हार कर परिवार के 4 लोगों की ले ली जान..खुद भी किया खुदकुशी

बुरहानपुर: जिंदगी से हार कर परिवार के 4 लोगों की ले ली जान..खुद भी किया खुदकुशी

• LAST UPDATED : March 12, 2023

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील से एक दिल को झंझोर देने वाली घटना सामने आई है। कहा जा रहा है डवाली गांव में एक ही घर में परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है। मृतकों में पति पत्नी समेत 3 नाबालिग़ लड़कियां भी शामिल है।

  • बीमारी से जूझ रहा था मृतक
  • भाई ने तोड़ा दरवाजा

बीमारी से जूझ रहा था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार युवक काफी दिनों से बिमारी से जूझ रहा था। घर वालों के पास इलाज कराने तक को पैसे नहीं थें। घर की महिला किसी भी तरीके से बच्चों का पालन पोशन कर रही थी। लेकिन इलाज में अत्याधिक पैसे लगने के कारण युवक ने हार मान लिया। आखिरकार परेशान युवक ने अपने हीं बच्चों और अपने पत्नी को जान से मार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी से लटककर अपनी जान दे दी।

भाई ने तोड़ा दरवाजा

बता दें कि इस घटना के बाद जब पास में रह रहे भीई मृतक के घर दूध लेने पहुंचा था। लेकिन काफी देर दरवाजा खुलवाने के बाबजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की के रास्ते घर में आया। जंहा उसने सारे घर वालों को मृत पाया। इसके बाद उसने इस घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया।

ये भी पढ़े- ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर होने से 34 घायल, दो लोगों की मौत