होम / Love Jihad: ‘लव जिहाद’ का मामला ,‘नाम बदल बनाया संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी, लगातार किया रेप’और भी बहुत कुछ!

Love Jihad: ‘लव जिहाद’ का मामला ,‘नाम बदल बनाया संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी, लगातार किया रेप’और भी बहुत कुछ!

• LAST UPDATED : March 14, 2023

Love jihad: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मुस्लिम लड़के शादाब ने कबीर बनकर हिंदू लड़की से संबंध बनाएं। उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म किया और करीब 55 लाख रुपए हड़प लिए।

ऐसे हुई थी मुलाकात

पीड़ित छात्र ने बताया की वह साल 2016 टीकमगढ़ से पढाई के लिए इंदौर अपने भाई के पास आई थी। उसके बाद करिब 2021 के दरमियान अपनी नौकरी के सिलसिले में विजयनगर में अपने एक दोस्त सौरभ से मिलने एकत कैफे में पंहुची थी। जहां उसकी गर्लफ्रेंड शिवानी भी मौजुद थी। जिसने उसे कबीर से मिलवाया था।

अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी

पीड़िता के अनुसार पहली मुलाकात के बाद उनकी बातचीत बढ़ती चली गई। मोबाइल नंबर लिए और दिए गए। इसी कड़ी में कुछ दिन बाद कबीर ने बताया कि वह कैंसर की बीमारी से जूझ रहा है। जिससे पिड़ीता को सहानुभूति हुई और उसकी वह आकर्षित हो गई। कबीर उसे उज्जैन ले गया। जहां उसे एक होटल में सरप्राइज दिया कि उसका बर्थडे है। वहां उसका एक दोस्त भी बिट्टू नाम का मौजूद था। बर्थडे सेलिब्रेट किया और कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिला दी। जिसके बाद नशे की हालत में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी।

कई बार किया दुष्कर्म

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिसके बाज वह पीड़िता को अलग-अलग जगह पर ले जाकर उसके साथ रेप करता था। उससे अपने फ्लैट में रहने के लिए मजबूर करता था। यही नहीं उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी। उसने लड़की की सगाई भी तुड़वा दी और ब्लैकमेल करके लड़की से 12 लाख रुपए भी हड़प लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी और उसका गर्भपात भी करवाया।

पुलिस में शिकायत दर्ज

शादाब टीकमगढ़ जाकर परिवार से मिला और फोटो विडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने पीडिता का पुश्तैनी मकान तक बिकवा दिया। साथ ही करीब 55 लाख ले लिए। फिर पीड़िता को राजस्थान स्थित अजमेर भी लेकर गया। जहां उसे कलमा पड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने कों लेकर कलमा भी पढ़वाया। तब पता लगा की वह कबीर नही शादाब खान है। जिसके बाद अधिकारियों से मदद मांग कर परिजनों के साथ मिलकर पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है।

यह भी पढ़े: महाकाल मंदिर के समारोह में तलवारबाजी कर घर लौटे युवक की हार्ट अटैक से मौत!

Connect With Us : Twitter Facebook