India News(इंडिया न्यूज़), LPG Price 2024: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं। नए साल के आगमन के साथ ही कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे हैं। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विमानों में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ फ्यूल) की कीमतों में भी आज से बदलाव हो गया है। जिसके बाद प्लेन टिकट के दामों के भी जल्द कम होने की खबर सामने आ रही है।
1 जनवरी से दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये हो गई है। पहले यह 1757 रुपये में मिलता था। मुंबई में यह सिलेंडर पहले 1710 रुपये में मिलता था, जो अब 1708.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1929 रुपये से घटकर 1924.50 रुपये हो गई है।
साल 2024 के पहले ही दिन से एयरलाइंस में इस्तेमाल होने वाले एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। अब दिल्ली में ATF की नई कीमत 1,01,993.17 रुपये/Kl हो गई है। कोलकाता में यह कीमत 1,10,962.83 रुपये/Kl, मुंबई में 95,372.43 रुपये/Kl और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये/Kl हो गई है। जिसके चलते जल्द ही प्लेन टिकट के दामों के भी कम होने की खबर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें-ISRO: साल की शुरुआत में ही इसरो का कमाल, पहले ही दिन लॉन्च किया…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…