होम / Lt Governor’s Car Accident जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त

Lt Governor’s Car Accident जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त

• LAST UPDATED : February 25, 2022

Lt Governor’s Car Accident

इंडिया न्यूज़, वाराणसी:

Lt Governor’s Car Accident बनारस(Banaras) से गाजीपुर(Ghazipur) जा रहे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार आज सुबह वाराणसी में हादसे का शिकार हो गई।यहां राजघाट ब्रिज की ढलान पर लगाए गए लोहे के पिलर से कार टकरा गई। जिसके कारण गाड़ी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।  गनीमत यह रही कि इस दौरान मनोज सिन्हा सुरक्षित हैं। लेकिन हादसा होते ही प्रशासन व पुलिस विभाग के हाथ-पैर फूल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उपराज्यपाल को दूसरी कार से आगे के लिए रवाना कर दिया गया।’

Lt Governor's Car Accident

Lt Governor’s Car Accident

Read More: Russia’s Bombings on Ukraine राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले जंग के मैदान में सबने किया किनारा, 137 लोगों की मौत

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रामनगर थानाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि टक्कर के कारण उप राज्यपाल की गाड़ी का बांए तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया गया है।

Read More: Chhatarpur Youth Returned from Ukraine बोला, मैं तो पहुंच गया लेकिन पीछे फंसे दोस्तों की सता रही चिंता

गाजीपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे उपराज्यपाल

सूत्रों के अनुसार उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आज गाजीपुर में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं, वह सबसे पहले गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेेंगे। इसके बाद रेवतीपुर में भवानी मां के मंदिर में भी शीश नवाएंगे। तत्पश्चात मुहम्मदाबाद समेत जमानिया और अन्य स्थानों पर भी वह तय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गाजीपुर में आए हैं।

Read More: Students of Madhya Pradesh Stranded in Ukraine 46 छात्रों ने लगाई सीएम शिवराज से मदद की गुहार

Connect With Us : Twitter Facebook