इंडिया न्यूज़, वाराणसी:
Lt Governor’s Car Accident बनारस(Banaras) से गाजीपुर(Ghazipur) जा रहे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा की कार आज सुबह वाराणसी में हादसे का शिकार हो गई।यहां राजघाट ब्रिज की ढलान पर लगाए गए लोहे के पिलर से कार टकरा गई। जिसके कारण गाड़ी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इस दौरान मनोज सिन्हा सुरक्षित हैं। लेकिन हादसा होते ही प्रशासन व पुलिस विभाग के हाथ-पैर फूल गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और उपराज्यपाल को दूसरी कार से आगे के लिए रवाना कर दिया गया।’
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ अनिल राय, मुगलसराय इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। रामनगर थानाध्यक्ष अश्विनी पांडेय ने बताया कि टक्कर के कारण उप राज्यपाल की गाड़ी का बांए तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठाकर रवाना कर दिया गया है।
गाजीपुर में कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे उपराज्यपाल
सूत्रों के अनुसार उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के आज गाजीपुर में कई कार्यक्रम निर्धारित हैं, वह सबसे पहले गहमर के कामाख्या धाम मंदिर में पूजा अर्चना करेेंगे। इसके बाद रेवतीपुर में भवानी मां के मंदिर में भी शीश नवाएंगे। तत्पश्चात मुहम्मदाबाद समेत जमानिया और अन्य स्थानों पर भी वह तय कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गाजीपुर में आए हैं।
Connect With Us : Twitter Facebook
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…