इंडिया न्यूज़, Bhopal News : मध्य प्रदेश में अब लम्पी वायरस ने दस्तक दे दी है। जिससे कई राज्यों में हजारों जानवरों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रतलाम जिले के दो जानवरों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं, रतलाम के 11 गांवों में 73 पशुओं में लम्पी वायरस के लक्षण पाए गए हैं। लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए भोपाल की राजकीय पशु अन्वेषण प्रयोगशाला में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
वहीं जिले के 12 हजार पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान और गुजरात में इस संक्रमण से अब तक हजारों जानवरों की मौत हो चुकी है। राजस्थान और गुजरात की सीमा से लगे अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, राजगढ़ और बुरहानपुर जिलों में अलर्ट जारी कर संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र के पशु चिकित्सा संस्थानों, मुख्य ग्राम इकाइयों, पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रतिदिन क्षेत्र का दौरा कर निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कुछ जानवरों में भी लम्पी वायरस के लक्षण देखे गए हैं। जिले के सीतामऊ क्षेत्र स्थित एक गौशाला में कुछ जानवरों में लम्पी वायरस के लक्षण देखे गए हैं।
जिसके बाद इन जानवरों को दूसरे जानवरों से अलग रखा जाता है। वहीं लम्पी वायरस को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी भी जारी की है। मंदसौर की गौशालाओं और पशुपालकों को अपने पशुओं की देखभाल करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही राजस्थान व अन्य जिलों से आने वाले पशुओं पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं कि यदि गौशाला में कोई जानवर नजर आता है तो उसे गौशाला में नहीं रखा जाए।
ये भी पढ़े : आज का मौसम : मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में भारी होने की संभावना
ये भी पढ़े : एमपी पुलिस ने रेप के आरोप में ‘मिर्ची बाबा’ को किया गिरफ्तार