इंडिया न्यूज़, Madhy Pradesh Nagar Nikaay Chunaav: मध्य प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर घमसान छिड़ा हुआ है। बीजेपी और कांग्रेस के नेता आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं। इसी बीच पर्यटन मंत्री का आरक्षण को लेकर एक और बयान सामने आया है । शिवराज सरकार में पर्यटन मंत्री का मानना है कि ये सब कांग्रेस का पाप है, जिसे अब बीजेपी साफ कर रही है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय ही स्थानीय चुनाव हो जाने थे। लेकिन नहीं करवा सकें। उन्होंने कहा कि कोर्ट क्या तय करता है ये तो पता नहीं। लेकिन भाजपा जितना ओबीसी आरक्षण है उतना देगी।
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश के मंडला में एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या
अध्यात्म एवं सांस्कृतिक विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने ओबीसी आरक्षण के साथ स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा है कि यह सब कांग्रेस का पाप है, जिसे हमें (भाजपा) को साफ करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के समय ही स्थानीय चुनाव हो जाने थे। लेकिन वह नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कांग्रेस कुछ करती नहीं है, केवल बोलती है।
खंडवा की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर खंडवा प्रवास पर है। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद मीडिया से चर्चा में जब उनसे पूछा गया कि मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पास गई है? तो क्या राहत मिलेगी? तो मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्या कहेगा, यह आप और हम तय नहीं कर सकते। लेकिन भाजपा ने तय किया है, हम तो हमारे टिकट वितरण में ओबीसी का जितना आरक्षण है, उतना देना सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढ़े : हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
उन्होंने कहा कि हमने हमारी तरफ से आरक्षण में कोई कमी नहीं छोड़ी गई, यह सारा पाप कांग्रेस का है। उन्हें 2019 में चुनाव कराने थे। लेकिन वह नहीं करा पाए। उन्होंने ही सारे अड़ंगे लगाएं। जब हमने सारी तैयारी कर ली तो वही कोर्ट चले गए। मंत्री उसे ठाकुर ने कहा कि कोर्ट ने विवेक तंखा को स्पष्ट टिप्पणी की है कि जैसा तुमने किया है वैसा ही भुगतों। जब उनसे सवाल किया गया कि 15 सालो से अधिक समय से आपकी सरकार है। ऐसे में कांग्रेस के पाप साफ धोने में और कितना समय लगेगा। तो वह हंसी और कहा कि बीच में 15 महीने वो आ गए थे, इसलिए अभी और समय लगेगा।
कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आरक्षण के माध्यम से ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश कर रहे हैं। जहां एक ओर कांग्रेस पंचायत चुनाव में ओबीसी उम्मीदवारों को उतारने की बात कर रही है, तो वहीं अब बीजेपी ओबीसी आरक्षण को लेकर दाव खेलती नजर आ रही है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…