मध्य प्रदेश की जमीन पर आए दिन कोई ना कोई आपराधिक घटना होती रहती है। दुसरे शब्दों में कहे तो मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है। जहां बड़े पैमाने पर आपराधिक घटनाओं की खबरे सामने आती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश से अपराध की एक ऐसी दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। जो आपको झिझोर कर रख देगी।
किसान पर बरसाई गोलियां
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने एक किसान को बेहिसाब गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है, की यह कत्ल 12 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर किया गया है।
बुधवार को ज़िले के फूप थाना क्षेत्र के ग्राम सकराया में रहने वाले एक किसान कालीचरण बोहरे की बदमाशों ने हत्या कर दी है। जानकारी मिली है कि मृतक अपने बेटे अखिलेश के साथ खोतों पर काम कर रहा था। तभी वहां बदमाश आए और कालीचरण को दिन दहाड़े अंधाधुन गोलियां से भून डाला।
यह है पूरा मामला
मृतक के बेटे अखिलेश ने बताया की साल 2010 में उसके पिता ने गांव के राधामोहन शर्मा से उनकी ज़मीन ख़रीदने का सौदा किया था। साथ ही बची हुई पांच बीघा जमीन भी खरीदना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने जमीन खरीदने के लिए बयाना दिया था। लेकिन इतने वर्ष बीतने के बाद भी वह लोग जमीन नहीं दे रहे थे। साथ ही रुपये भी नहीं लौटा रहें थें।
जिसके बाद अखिलेश ने आगे बताया कि उन्होंने उनसे रुपये वापस करने के लिए कहा था। जिस पर राधामोहन शर्मा, सदानंद, नवप्रकाश समेत क़रीब एक दर्जन लोग जीप में भरकर खेत पर पहुंचे। फिर उनके पिता को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना के बाद घायल कालीचरण को भिंड के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।दूसरी तरफ इस मामले पर फूप पुलिस ने घटना के बाद मिली जानकारी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।