होम / मध्यप्रदेश बना देश का सबसे ज्यादा फसल मुआवजा देने वाला राज्य, कैबिनेट में लिया गया फैसला

मध्यप्रदेश बना देश का सबसे ज्यादा फसल मुआवजा देने वाला राज्य, कैबिनेट में लिया गया फैसला

• LAST UPDATED : April 25, 2023

(Madhya Pradesh became the country’s highest crop compensation state, decision taken in the cabinet) आज हुई प्रदेश के कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। आज की बैठक में बारिश-ओले के कारण बर्बाद होने वाली फसल के मुआवजे की रकम बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसी बदलाव के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश अब देश का सबसे ज्यादा फसल मुआवजा देने वाला राज्य बन गया है। आज के बैठक में इसके अलावा भी अन्य कई निर्णय लिए गए है।

  • आहार में बदलाव
  • कैबिनेट में पारित हुए फैसले

आहार में बदलाव

कैबिनेट बैठक के दौरान आज मंत्रियों के आहार में बदलाव किया गया है। आज पूर्व में प्रचलित खाद्य सामग्री के जगह पर मिलेट्स से बने आहार परोसे गए हैं। जिसमें बाजरा, खिचड़ा, पापड़,सैंडविच, कटलेट,खीर और बिस्किट शामिल था। साथ ही मुख्मयमंत्री ने यह भी संदेश दिया कि हम मिलेट्स को बढ़ावा देने का हम हरसंभव प्रयास करेंगे।

कैबिनेट में पारित हुए फैसले

  • मेडिकल कॉलेज, सतना के पहले चरण के निर्माण के लिए दिया जाएगा 328.79 करोड़ रु, पहले 302 करोड़ का था प्रस्ताव
  • देवी अहिल्याबाई होलकर के स्मारक बनाने के लिए इंदौर में सरकार देगी 1.215 हेक्टेयर जमीन
  • आउटसोर्स लाइनमैन को वेतन के अलावा हर महीने 1000 रुपए दिया जाएगा जोखिम भत्ता
  • पहले से चल रहे 100 दीनदयाल रसोई केंद्र को बढ़ाया जाएगा, 45 नए रसोई केंद्र का मंजूरी
  • ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में 972 नए पदों को मंजूरी
  • अन्य……
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox