India News(इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: अयोध्य में बन रहे राम मंदिर को लेकर बी़जेपी जमकर तैयारियां कर रही है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या स्थित राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना तय है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देशभर की शख्सियतें पहुंचेंगी। ऐसे में मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु अयोध्या आएंगे और वहां जाने वाले श्रद्धालुओं का माथे पर तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करेगी।
अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक के बाद यादव ने बुधवार 13 दिसंबर को कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मध्य प्रदेश से कई श्रद्धालु अयोध्या जायेंगे और रास्ते में तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा।
यादव ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान कारसेवकों के सामने आई मुश्किलों को याद कर कहा कि अब समय आ गया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर देखने का उनका सपना पूरा होने के समय उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं।
ये भी पढ़ें-MP Politics: एमपी में चालू हुआ मोहन यादव का बुलडोजर!