India News(इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सीएम मोहन यादव की सरकार ने यूनिवर्सिटीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश कैबिनेट के फैसले के मुताबिक अब यूनिवर्सिटीज के कुलपति कुलगुरु कहलाएंगे।
कैबिनेट बैठक में विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास किया गया जिसके बाद विश्वविद्यालयों के कुलपति अब कुलगुरु कहलाए जाएंगे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के कुल सचिव अब कुलपति कहलाए जाएंगे। मालूम हो कि करीब डेढ़ साल पहले मोहन यादव ने ही उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए इसको लेकर प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि तब इसे लागू नही किया गया था। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव ने इसे लागू कर दिया है।
मंगलवार को मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमे कई अहम फैसले लिए हैं। कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब कुलपतियों को कुलगुरु कहा जाएगा। बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि शराब की कीमतें पहले के मुकाबले अब 15 फीसदी ज्यादा होंगी। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों और स्कूलों से शराब दुकान डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर होगी। नियमों का पालन ना करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा कैबिनेट ने ये फैसला भी लिया है कि किसानों को हर साल की तरह इस बार भी शून्य फीसदी ब्याज दर पर कर्ज मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Harda Fire: ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में तबाही का माहौल, दर्द से कराहते मिले…
ये भी पढ़ें- Harda Fire: PM मोदी ने फैक्ट्री में मरने वालों के लिए…