होम / Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today महिला सशक्तिकरण पर जोर गांव की दशा भी सुधरेगी

Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today महिला सशक्तिकरण पर जोर गांव की दशा भी सुधरेगी

• LAST UPDATED : March 9, 2022

Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today

इंडिया न्यूज़, भोपाल:

Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today मध्य प्रदेश में आज बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora will present the budget for 2022-23)आज 2022-23 का बजट पेश करेंगे। शिवराज सरकार ने  सभी वर्गाें को साधने के लिए 2022-23 का बजट बनाया है। इसमें ग्रामीण अंचल से लेकर शहरों में जनता को सुख सुविधाएं देने की बात कही जा रही है। वहीं प्रदेश की कन्याओं को भी प्रोत्साहित करने के लिए जगह दी गई है। राज्य को व्यापार के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए रोड़मैप तैयार किया गया है। वहीं यह बजट शिवराज सरकार(Shivraj Sarkar) का इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि अगले साल ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव(Madhya Pradesh Assembly elections 2023) होने जा रहे हैं। इसलिए शिवराज सरकार पिछली बार की तरह ही इस बार भी जनता पर कोई नया कर नहीं लगाएगी ऐसा सूत्र बता रहे हैं।
Read More: Self Reliant Madhya Pradesh बजट सत्र से पहले बोले सीएम, प्रदेश बढ़ रहा विकास के पथ पर

Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today

Madhya Pradesh Budget 2022 will be Presented Today

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर जोर का मसौदा तैयार

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने लाडली लक्ष्मी 2.0(Ladli Laxmi 2.0) का मसौदा तैयार कर लिया है। जिसकी झलक आज पेश होने वाले बजट में दिख सकती है। बता दें कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग(Women and Child Development Department) को सरकार ने पहले ही योजना बनाने के लिए कह दिया था। अब बजट में कॉलेज में दाखिला लेने वाली राज्य की बेटियों को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि इसकी घोषणा सीएम पहले ही कर चुके हैं। वहीं गांव स्तर पर बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों का लाडली ग्राम पंचायतों(Ladli Gram Panchayat) का चयन किया जाएगा और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर जोर का मसौदा तैयार

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर जोर का मसौदा तैयार

Read More: Shivraj’s Gift to Employees in MP 1 अप्रैल से मिलेगा कर्मचारियों को 31 फीसदी बढ़ा हुआ डीए

गांव के मूलभूत ढांचे को मजबूती देने वाला होगा बजट

इस बार के बजट में सरकार गांव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की बात कह रही है। इसके तहत गांव में सड़कों का निर्माण किया जाएगा। वहीं इसके लिए सरकार ने बीजेपी विधायकों से उन कार्यों की लिस्ट और प्रस्ताव मांगे हैं जो कि 15-15 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हो सकते हैं। इन कार्याें का प्रावधान भी  बजट में शामिल किया गया है। इसके साथ ही वित्त मंत्री बजट में आदर्श ग्राम योजना के तहत 200 गांव भी जोड़ने जा रही है। वहीं अमृत योजना के तहत फेस -2 में 40 नगरीय निकायों के विकास को भी बजट में स्थान दिया गया है। प्रदेश में चंबल एक्सप्रेस वे (Chambal Expressway)और नर्मदा एक्सप्रेस वे (Narmada Expressway)की जमीन अधिग्रहण के लिए राशि का प्रावधान भी बजट में किया गया है।

गांव के मूलभूत ढांचे को मजबूती देने वाला होगा बजट

गांव के मूलभूत ढांचे को मजबूती देने वाला होगा बजट

Read More: Madhya Pradesh Budget 2022 विधानसभा में आज बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

Connect With Us : Twitter Facebook