होम / मध्यप्रदेश: पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे होंगी कांग्रेस में शामिल

मध्यप्रदेश: पूर्व नपा अध्यक्ष अनुभा मुंजारे होंगी कांग्रेस में शामिल

• LAST UPDATED : March 15, 2023

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नही हैं कि अभी से ही राजनितिक पार्टीयों में चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू होते हुए देखने को मिलने लगी है। बता दें कि बालाघाट की राजनीति में कोई बड़ा घटनाक्रम होने के संभावना जताई जा रही हैं। जो बालाघाट की राजनीति को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं।

  • अनुभा मुंजारे ने दिया बयान
  • मुंजारे के जाने से बीजेपी को हो सकता है बड़ा नुकसान

अनुभा मुंजारे ने दिया बयान

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और विधानसभा के चुनावों में बिल्कूल करीबी उम्मीदवार रह चुकी अनुभा मुंजारे ने कांग्रेस में शामिल होने का साफ संकेत दे दिया हैं। मुंजारे ने कहा कि वह जनता के दबाव को स्वीकारती हैं और उनकी भावना के अनुरूप कांग्रेस से जुड़ने जा रही हैं। जहां तक सदस्यता की बात हैं तो आगामी समय में भव्य रूप से शामिल होने का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मुंजारे के जाने से बीजेपी को हो सकता है बड़ा नुकसान

बता दें कि अनुभा मुंजारे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की धर्मपत्नी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कंकर सांसद से पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं। मुंजारे दम्पत्ति में इनका अलग ही वोट बैंक बताया जाता हैं। लोधी बाहुल्य जिला होने के बावजूद नेतृत्व में लोधी समाज की शून्यता जताई जाती हैं। अनुभा मुंजारे को कांग्रेस में शामिल होने व चुनाव लड़ने का जबरदस्त दबाव हैं। अगर अनुभा मुंजारे कांग्रेस में शामिल होती हैं तो निश्चित ही यहां पर भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। और कांग्रेस यहा बाजी मार सकती है । मुंजारे 3 बार नपा अध्यक्ष रह चुकी हैं और गौरीशंकर बिसेन आयोग अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ते हुये महज 2500 वोट से पराजित हुई थी। बालाघाट में इनका बड़ा दबदबा बताया जाता हैं।

ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश विधानसभा अपडेट्स…सवाल और बवाल के बीच विधानसभा की बत्ती गुल