मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब ज्यादा दूर नही हैं कि अभी से ही राजनितिक पार्टीयों में चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू होते हुए देखने को मिलने लगी है। बता दें कि बालाघाट की राजनीति में कोई बड़ा घटनाक्रम होने के संभावना जताई जा रही हैं। जो बालाघाट की राजनीति को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकती हैं।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और विधानसभा के चुनावों में बिल्कूल करीबी उम्मीदवार रह चुकी अनुभा मुंजारे ने कांग्रेस में शामिल होने का साफ संकेत दे दिया हैं। मुंजारे ने कहा कि वह जनता के दबाव को स्वीकारती हैं और उनकी भावना के अनुरूप कांग्रेस से जुड़ने जा रही हैं। जहां तक सदस्यता की बात हैं तो आगामी समय में भव्य रूप से शामिल होने का कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि अनुभा मुंजारे पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की धर्मपत्नी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कंकर सांसद से पहले तीन बार विधायक रह चुके हैं। मुंजारे दम्पत्ति में इनका अलग ही वोट बैंक बताया जाता हैं। लोधी बाहुल्य जिला होने के बावजूद नेतृत्व में लोधी समाज की शून्यता जताई जाती हैं। अनुभा मुंजारे को कांग्रेस में शामिल होने व चुनाव लड़ने का जबरदस्त दबाव हैं। अगर अनुभा मुंजारे कांग्रेस में शामिल होती हैं तो निश्चित ही यहां पर भाजपा को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। और कांग्रेस यहा बाजी मार सकती है । मुंजारे 3 बार नपा अध्यक्ष रह चुकी हैं और गौरीशंकर बिसेन आयोग अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव लड़ते हुये महज 2500 वोट से पराजित हुई थी। बालाघाट में इनका बड़ा दबदबा बताया जाता हैं।
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश विधानसभा अपडेट्स…सवाल और बवाल के बीच विधानसभा की बत्ती गुल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…