होम / मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ‘द केरला स्टोरी’ पर बड़ा ऐलान! जानें क्या कहा

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का ‘द केरला स्टोरी’ पर बड़ा ऐलान! जानें क्या कहा

• LAST UPDATED : May 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story, भोपाल: 10 मई को मध्यप्रदेश से खबर आई थी कि प्रदेश में फिल्म द फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री के आदेश पर रोक लगा दिया गया है। जिसको लेकर अब एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मुद्दे को लेकर स्पष्ट किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में यह फिल्म पहले भी टैक्स फ्री (Tax Free) थी और आगे भी टैक्स फ्री ही रहेगी।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 6 मई को ‘द केरला स्टोरी’ के टैक्स फ्री होने की घोषणा की थी। इसके बाद वाणिज्य कर विभाग ने 10 मई को एक आदेश जारी किया था। जिसमें बताया गया है कि 6 मई को जो आदेश जारी हुआ था। उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

‘सोशल मीडिया की खबर भ्रामक और फर्जी’

जिसके बाद सभी जगह खबर फैल रही थी कि ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने के आदेश को सरकार ने वापस ले लिया है। इस पूरे मामले को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में ‘द केरला स्टोरी’ पहले भी टैक्स फ्री थी और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो आदेश जारी हुआ है। वह भ्रामक और फर्जी है। 

ये भी पढ़ें: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल भी नहीं पा सकीं काबू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube