Khelo India Youth Games 2022: खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 के चौथे दिन मध्यप्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो रजत पदक पर कब्जा जमाया।
महाराष्ट्र पहले पायदन पर रहा, और मध्यप्रदेश ने दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई।
मध्यप्रदेश की अंक तालिका में 8 स्वर्ण सहित कुल 11 पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं महाराष्ट्र आठ स्वर्ण सहित 21 पदकों के साथ मध्यप्रदेश को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर मौजूद है।
राज्य स्वर्ण रजत कांस्य कुल
गुरुवार को मप्र की कयाकिंग एवं कैनोइंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व तीन रजत सहित कुल पांच पदक जीते। वहीं भोपाल में ही चल रहे शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में 2 स्वर्ण पदक मिले हैं। इसी के साथ मध्यप्रदेश के 12 पदक मुक्केबाजी में भी पक्के हो गए। बिशनखेड़ी स्थित शूटिंग अकादमी में 10 मीटर एयर राइफल में सत्यार्थ पटेल ने पुरुष और गौतमी भनोट ने महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर दिग्गी को नहीं मिला कांग्रेस का साथ, कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला