होम / Madhya Pradesh: कार में मासूम की जिंदा जलने से मौत, पूरा मामला पढ़ कांप जाएगी रूह

Madhya Pradesh: कार में मासूम की जिंदा जलने से मौत, पूरा मामला पढ़ कांप जाएगी रूह

• LAST UPDATED : February 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां एक 3 साल के मासूम की कार में जिंदा जल जाने से मौत हो जाती है। दरअसल मासूम अपने घर के बाहर खड़ी कार में खेल रहा था कि अचानक से कार में आग लग जाती है। आग की वजह से मासूम की जिंदा जलने से मौत हो जाती। पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है।

ये रहा पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक घटना छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले साजवा गांव की है। मिली सूचना के मुताबिक 3 साल का अभिषेक अपने पिता जीवन विश्वकर्मा की कार में बैठकर खेल रहा था। कि इसी बीच कार में अचानक आग लग जाती है। हादसे के वक्त आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। इतने मं पड़ोसियों की नजर जलती हुई कार पर पड़ जाती है। और वे फौरन उसे बुझाने का प्रयास करते हैं। कुछ ही पल में बच्चे के पिता और परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच आग बुझाने की कोशिश में जुट जाते हैं। लेकिन तब तक काफी देर हो जाती है। मौके पर आस पास के लोग बॉडी को अस्पताल ले जाते हैं। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी जाती है।

कार में नहीं था इंजल डीजल और टायर

पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है। इसी बीच एक चिंता का विषय भी उमड़ रहा है। दरअसल जो कार वहां खड़ी थी उसमे ना तो इंजन था, ना ही डीजल, और ना ही टायर। फिर उसमें आग लगी तो कैसे लगी। लोगों का मानना है कि इसके पीछे कोई ना कोई शाजिस जरूर है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Harda Blast: हादसे के बाद प्रशासन सख्त, हरदा में नए कलेक्टर और SP किए…