होम / Madhya Pradesh Nagar Nikaay And Panchaayat Elections पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने EVM से चुनाव पर साधा निशाना

Madhya Pradesh Nagar Nikaay And Panchaayat Elections पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने EVM से चुनाव पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : May 16, 2022

इंडिया न्यूज़ Madhya Pradesh News:  मध्य प्रदेश में जल्द ही नगर निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ईवीएम (EVM) से चुनाव कराये जाने पर विरोध जताया है। उनका कहना है बीजेपी ईवीएम के दम पर चुनाव जीतती है। कमलनाथ ईवीएम को लेकर बड़ी मांग की है।

बैलेट पेपर से से हों चुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि ”बीजेपी सिर्फ EVM के दम पर 300 सीटें जीतती है। कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार बनी तो हम इलेक्शन कमीशन से मांग करेंगे कि चुनाव ईवीएम से न कराए जाए, अमेरिका, यूरोप, जापान में EVM नहीं है,जर्मनी ने EVM से चुनाव न होने के लिए संविधान में संशोधन किया है. इसलिए भारत में चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएं। क्योंकि इस में लोगों को शक हैं।”

ईवीएम में है कमी

कमलनाथ ने कहा कि ”कुछ देशों में बटन दबाने पर बैलेट निकल कर आता है, जिसे बैलेट बॉक्स में डाला जाता है, यहां क्या बटन दबा रहे किसे वोट पड़ रहा क्या रिजल्ट आ रहा है पता नहीं चलता है, इसलिए ईवीएम से चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं, कमलनाथ का कहना है कि ईवीएम में कमी है, इसलिए चुनाव ईवीएम से नहीं करवाए जाए।”

यह कोई पहला मौका नहीं है जब विपक्षी नेताओं की तरफ से ईवीएम पर सवाल खड़े किए गए हो, इससे पहले भी कई नेता ईवीएम पर सवाल खड़े कर चुके हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में जल्द ही निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है, राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव ईवीएम मशीन और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराने का निर्णय लिया है।

वहीं उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर पर भी कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि उदयपुर में कांग्रेस का उपयोगी मंथन था, लेकिन हर प्रदेश की समस्या और चुनौती अलग है, मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही है। लेकिन हमने बैठक में कई प्रस्ताव पास किए हैं, जिन पर विचार विमर्श हुआ है।

ये भी पढ़े :  krishak Mitra In Madhya Pardesh मध्य प्रदेश सरकार तैनात करेगी 26 हजार कृषक मित्र

ये भी पढ़े : Jabalpur News ई-वीकल की चार्जिंग के लिए अलग मीटर अनिवार्य होगा

ये भी पढ़े : Indore Startups Policy दूसरे शहरों के स्टार्टअप को भी किया जा रहा है इंदौर में आमंत्रित

ये भी पढ़े : Guna shootout आरोपियों ने की जेल से भागने की कोशिश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox