बता दें कि आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि नेशनल सिस्मोलॉजी के मुताबिक इसकी तीव्रता 3.6 मापी गयी है। अभी तक कोई भी नुकसान की ख़बर नही आई है। बता दें इससे पहले भी ग्वालियर में भूकंप का झटके महसूस किये गए थें। साथ ही साथ शनिवार को बिहार और नेपाल के कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थें।
- भूकंप का केन्द्र
- कितनी तीव्रता पर तबाही
भूकंप का केन्द्र
बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसका केंद्र पचमढी से 218 किमी उत्तर-पूर्व में था। इसका केंद्र जमीन के 23किमी की गहराई पर पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये झटके जबलपुर के कुंडम, पनागर, चंदिया, शाहपुरा साथ ही साथ उमरिया में भी भूकंप के झटके महसूस कीए गए हैं।
कितनी तीव्रता पर तबाही
- 0 से 1.9 की तीव्रता पर भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है।
- 2 से 2.9 की तीव्रता पर भूकंप आने पर हल्का कंपन महसूस होता है।
- 3 से 3.9 की तीव्रता पर भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे बगल से कोई तेजी से गुजरा हो।
- 4 से 4.9 की तीव्रता पर भूकंप से दीवारों पर टंगी वस्तुएं गिर सकती है।
- 5 से 5.9 की तीव्रता के झटकों से घर में रखा सामान तक हिल सकता है।
- 6 से 6.9 की तीव्रता पर भूकंप खतरनाक माना जाता है। इससे मकानों की नींव दरक सकती हैं। साथ ही ऊपरी मंजिलों को नुकसान भी पहुंच सकता है।
- 7 से 7.9 की तीव्रता पर मकान ढह सकती हैं। इतना ही नहीं जमीन के अंदर धंसी पाइपलाइन भी फट सकती है।
- 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप से मकानों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं।
- वहीं, 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर तबाही मच जाती है। जैसा अभी हाल में हमने तुर्की में देखा था।।