India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के झाबुआ का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। बता दें कि जल्द ही लोकसभा के चुनाव आने है ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते पीएम मोदी तैयारी में जुटे हुए है। साथ ही बता दें कि आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी की यह राज्य में पहली यात्रा होने वाली है
02:55 PM, 2024
"Double engine govt working with double speed," says PM Modi in Madhya Pradesh
Read @ANI Story | https://t.co/pEBUgxjo91#PMModi #MadhyaPradesh #NarendraModi pic.twitter.com/F2YB2f2lFF
— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2024
02:42 PM, 2024
#WATCH | Madhya Pradesh: PM Modi says, "Congress ruled for so many years & they got a chance to work but only 100 Ekalavya schools were opened…BJP government opened four times more Ekalavya schools in the past ten years. It is not acceptable to Modi if even a single tribal… pic.twitter.com/A4sxf38Ovq
— ANI (@ANI) February 11, 2024
02:21 PM, 2024
पीएम मोदी ने कहा, “…बीजेपी अकेले 370 सीटें पार करेगी…”
#WATCH | PM Modi says, "…BJP alone will cross 370 seats…" pic.twitter.com/PtGzQ4iIAF
— ANI (@ANI) February 11, 2024
02:21 PM, 2024
मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे लिए आदिवासी समुदाय वोट बैंक नहीं, देश का गौरव हैं…
#WATCH | Madhya Pradesh: Prime Minister Narendra Modi says, "For us tribal community is not a vote bank, they are the pride of our country…" pic.twitter.com/buAXBFLWXi
— ANI (@ANI) February 11, 2024
02:06 PM, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, ”राज्य में कई विकास परियोजनाएं दिखाती हैं कि डबल इंजन सरकार सभी विकास कार्यों के लिए दोगुनी गति से काम कर रही है…”। साथ ही इस दौरान पीएम मोदी ने महादेव को प्रणाम किया।
01:55 PM, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश के झाबुआ में सार्वजनिक रैली स्थल पर अभिनंदन किया गया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated at the venue of his public rally in Jhabua, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/8pc74P353x
— ANI (@ANI) February 11, 2024
01:26 PM, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे। सभी ने मोदी-मोदी के नारे लगाकार और फूलों को बरसा कर पीएम मोदी का वेलकम किया। पीएम मोदी के साथ सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी नजर आए।
01:01 PM, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में 7,500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
12:58 AM, 2024
आदिवासी संस्कृति के खिलौनों से दंपत्ती पद्मश्री रमेश परमार और शांति परमार को दुनियाभर में पहचान मिली । दोनों आज झाबुआ में हो रहे आदिवासी महाकुंभ में अपनी कलाकारी दिखाएंगे। इस दौरान वो पीएम मोदी को गुड़िया भेट करेंगे।
12:40 AM, 2024
आदिवासी सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इंदौर पहुंच गए है। सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी का इस दौरान स्वागत किया।इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट पर शेयर कर दी है। सीएम ने पोस्ट में लिखा- एमपी को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे
मध्यप्रदेश को ₹7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देने झाबुआ पधार रहे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी की पावन नगरी, इंदौर आगमन पर हार्दिक स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन है : CM@DrMohanYadav51 #TribalsWithModi pic.twitter.com/fGkXknRtNX
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 11, 2024
12:09 AM, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, पूरा देश आज स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती मना रहा है। आगे पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज टंकारा में रहना चाहता था, लेकिन मैं आज आप सभी के साथ हूं।
#WATCH | "The country is celebrating the 200th birth anniversary of Swami Dayanand Saraswati today. Today, I wanted to be present in the Tankara the birthplace of Swami Dayanand Saraswati, but I am there with all of you…," says Prime Minister Narendra Modi on the birth… pic.twitter.com/UIZScBTRfa
— ANI (@ANI) February 11, 2024
11:51 AM, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंच गए है। यहां से पीएम मोदी कुछ ही देर में झाबुआ जाएंगे। इस दौरान पीएम मोदी झाबुआ से मिशन- 2024 का आगाज करेंगे।
11:30 AM, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी झाबुआ दौरे के दौरान एमपी और राजस्थान के आदिवासी मतदाताओं को भी साधेंगे।
11:12 AM, 2024
मिली जानकारी के अनुसार पीेएम मोदी इस दौरान, प्रधानमंत्री राज्य की आहार अनुदान योजना के जरिए लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को मासिक किस्त दे सकते है। इस योजना के तहत पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को लाभ मिल सकता है। इसके तहत पिछड़ी जनजातियों की महिलाओं को पौष्टिक भोजन देने के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जा सकते है। इस दौरान पीएम मोदी कम से कम दो लाख महिलाओं को आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण करेंगे। साथ ही पीएम मोदी टंट्या मामा भील विवि की आधारशिला भी रखेंगे। इस योजना के तहत जनजातीय बहुल जिलों के युवाओं को खास सुविधाएं दी जाएंगी।
11:01 AM, 2024
करोड़ों की देंगे सौगात
बता दें कि पीेएम मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में आदिवासी समुदाय के एक सम्मेलन को संबोधित करने वाले है। जिसके चलके ही पीएम मोदी यहां का दौरा करने वाले है। इस दौरान पीएम मोदी झाबुआ जिले में 7,300 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथी ही शिलान्यास भी करेंगे।
Also Read: Madhya Pradesh: झाबुआ से आज PM मोदी भरेंगे चुनावी हुंकार, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात