इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Madhya Pradesh’s Incomplete Preparations आज से मध्य प्रदेश में 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोरोना रोधी वैक्सीन(anti-corona vaccine for children) लगने का काम शुरू होना था। लेकिन राज्य सरकार की अधूरी तैयारियों के चलते उसे एक सप्ताह के लिए केंद्र सरकार ने स्थगित कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय(Union Health Ministry ) का मानना है कि अभी न तो सरकार ने इसके लिए तैयारियां पूरी की हैं और न ही टीकाकरण अभियान में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित(health workers involved in the vaccination campaign been trained) किया गया है। इस लिए अब यह अभियान 23 मार्च (23 march 2022) 2022से शुरू किया जाएगा।
मध्य प्रदेश में टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं कोविन पोर्टल पर भी जरूरी संशोधन किया जाना बाकी है। इसीलिए बच्चों को लगने वाली कोविड वैक्सीन का यह कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है। पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्र्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। हालांकि कोर्बिवैक्स वैक्सीन की खेप प्रदेश सरकार को मिल चुकी है।
बता दें कि जैसे ही बच्चों को वैक्सीन लगने की बात जनता में फैली तो लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं बच्चों में भी कोरोना रोधी टीका लगवाने की ललक दिखाई दे रही थी। बच्चों को भी अब समझ आने लगा है कि सिर्फ मास्क या सोशल डिस्टेंसिंग से ही कोरोना को हराया नहीं जा सकता। बल्कि इसके लिए कोरोना वैक्सीन का लगवाना भी बहुत जरूरी है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि दो साल से बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना के कारण बुरा असर पड़ रहा है। अब वैक्सीन लगने से स्कूलों में निरंतर पढ़ाई शुरू हो पाएगी।
Read More: Exams Started in Madhya Pradesh आज से कक्षा 11वीं, कल से 9 वीं की सालाना परीक्षा शुरू
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…