India News (इंडिया न्यूज़), Mahakal Lok: कुछ दिनों से महाकाल लोक काफी चर्चा में है। बीते 28 मई को आंधी तूफान के कारण सप्त ऋषि की पांच मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गई थीं। जिसके बाद से शिवराज सरकार पर कांग्रेस ने जमकर बयानबाजाी किया था। अब इन मूर्तियों को एक बार फिर से महाकाल लोक में वापस लाने की बात चल रही है। बता दें कि इन मूर्तियों को माहाकाल लोक में वापस पहुंचा तो दिया गया है, लेकिन मूर्तियों के अनावरण की तारीख और दिन तय नहीं किया गया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियां आंधी तूफान में गिर कर टूट गया। जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बहसबाजी हुई। शिवराज सरकार पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने महाकाल घोटाला किया है। जिसके कारण सही मूर्तियां नहीं लग सकी और सस्ता मूर्ती हल्की तूफान-बारिश में टूट गई। इस मामले को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक ने बताया कि एक बार फिर से मूर्तियां बन कर तैयार हो चुकी है। अब बस इसके अनावरण का काम बच गया है। वो भी दिन और समय एक-दो दिन में फाइनल कर लिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्मार्ट सिटी, नगर निगम के माध्यम से ठेकेदार द्वारा मूर्तियों को स्थापित करवाया गया है। जिसका पूरा खर्च ठेकेदारों द्वारा ही दिया गया है। इसके लिए किसी भी तरह की कोई भी राशि नगर निगम, जिला प्रशासन या महाकालेश्वर मंदिर समिति की तरफ से नहीं दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इन मूर्तियों का निमार्ण मुंबई में करवाया गया है। इन सारी मूर्तियों को उसके जगहों पर रख दिया गया है, लेकिन अभी मूर्तियों पर पर्दा लगाया गया है। इसका अनावरण कौन और कब करेगा, इस बात पर कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
Also Read: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, कहा- बजरंग दल से दिक्कत नहीं
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…