Mahakaleshwar Temple: मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन की व्यवस्थाओं में बदलाव होने जा रहा है। जिसके चलते महाकाल मंदिर में भक्त अब अपने मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। कल यानी 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल ले जाना पूर्णत: प्रतिबंधित किया जा रहा है।
दरसअल महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में कई बार सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद अब परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल पर पाबंदी लागू कर दी जाएगी। इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वार 3 पर मानसरोवर, प्रशासनिक कार्यालय के सामने और गेट नंबर 4 पर क्लॉक रूम बनाए है। जिसमें मोबाइल रखने के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।
यह भी पढ़े: MP Crime: बात-बात में शुरू हुआ विवाद, बदमाशों ने मार दिया चाकू, 1की मौत
बताया जा रहा है कि भक्तों की सुविधा के लिए मोबाइल रखने की व्यवस्था भी हाईटेक होगी। श्रद्धालु के लिए बारकोड जारी होगा। साथ ही भक्तों को क्यूआर कोड दिया जाएगा। जिसने मोबाइल रखा है। उसी को मोबाइल वापस किया जाएगा। मंदिर प्रशासक ने कहा यहाँ पूरी तैयारी कर ली है शुरुआत में एक साथ 10 हजार मोबाइल रखने की क्षमता होगी, आगे इसे और बढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़े: Guna: बच्चों का अनोखा अंदाज जिला पंचायत अध्यक्ष को गाना गाकर बताईं समस्याएं, देखे वीडियो
महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल के उपयोग पर पाबंदी रहेगी लेकिन महाकाल लाेक में आने वाले श्रद्धालु अपने साथ मोबाइल ला सकेंगे। उस पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में पिछले दिनों मोबाइल पर पाबंदी का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़े: MP Tourism: पर्यटन नगरी ओरछा बनी बॉलीवुड के सितारों का आकर्षण, फिल्म शूट के लिए पहुंच रही स्टार कास्ट