Mahashivratri 2024: उज्जैन में महाशिवरात्रि पर भक्तों की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद, चप्पे चप्पे पर नजर

India News(इंडिया न्यूज), Mahashivratri 2024: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर कई दिनों से जश्न का माहौल है। महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए बाबा के भक्तों का खास ख्याल रखा जा रहा है। इस पर्व पर जिला प्रशासन की तरफ से कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनमें हेल्प डेस्क, पानी की सुविधा, चलित शौचालय, मेडिकल समेत कई और सुविधाएं शामिल है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और महाकाल मंदिर समिति ने एक साथ मिलकर प्लान तैयार किया है।

मंदिर परिसर में जश्न का माहौल

महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं को बाबा के आसानी से दर्शन हो सके, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही है। भक्तों की भारी तादाद को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित यातायात, पार्किंग की भी सुविधा है। पूरे परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए जगह-जगह हेल्प डेस्क, पेयजल, चलित शौचालय, मेडिकल सुविधा आदि की व्यवस्था रहेगी।

कई जगह पार्किंग की सुविधा

महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर बेहतर सुविधाएं को ध्यान में रखकर सुनिश्चित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इंदौर और देवास से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे पहले कर्कराज पार्किंग, उसके बाद मेघदूत पार्किंग, इंजीनियरिंग ग्राउंड, शांति धाम और तपोभूमि में भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि बड़नगर की ओर से आने वाली गाड़ियों के लिए कार्तिक मेला स्थल पर पार्किंग रहेगी। आगे उन्होंने बताया कि इस दौरान पर्याप्त संख्या में बसें फ्री निचलाई जाएंगी, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर के पास तक आने और जाने की सुविधा रहेगी।

विभिन्न स्थानों पर 25 हेल्थ डेस्क की सुविधा

आगे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर 24 घंटे राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क लगाएं गए। मंदिर परिसर सहित लगभग विभिन्न स्थानों पर 25 हेल्थ डेस्क लगाए जाएंगे, जिसमें से जीटीवीस फ्री लगभग तीन लोग काम करेंगे। यहां पर श्रद्धालु किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कई जगह डिस्प्ले बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं।
सोनी ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान चलित भस्म आरती की जाएगी। लगभग 2 किलोमीटर के अंदर ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश और दर्शन और भ्रमण कर प्रस्थान कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में लगभग हर ढाई सौ मीटर पर पानी की व्यवस्था, 300 से 400 मीटर पर चलित शौचालय की व्यवस्था रहेगी।

Read More:

Rahul Singh Rathore

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

3 months ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

3 months ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

6 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

6 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

6 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

6 months ago