होम / बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान की गई महात्मा गांधी की आलोचना, सुन BJP विधायक ने बजाई ताली, मचा सियासी घमासन

बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान की गई महात्मा गांधी की आलोचना, सुन BJP विधायक ने बजाई ताली, मचा सियासी घमासन

• LAST UPDATED : February 8, 2023

MP Politics: मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार विकास यात्रा निकाल रही है। जिस दौरान प्रदेश के सिएम राईज स्कूल के एक छात्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आलोचना वाली एक कविता सुना दी। जिसके बाद महात्मा गांधी की आलोचना सुन बीजेपी के विधायक तालियां बजाने लगे।

जिसके चलते अब इस मामले में सियासत गर्म गयी है। कांग्रेस ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के बाद विभाग ने शिक्षक को नोटिस जारी किया है।

छात्र ने पढ़ी आपत्तिजनक कवीता

मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है। इस दौरान छात्रा ने कविता पाठ किया। जिसमें महात्मा गांधी पर बंटवारे के दौरान हुई हिंसा पर चुप रहने का आरोप लगाया गया था। इसने यह भी सवाल किया कि जैसा कि हमें सिखाया गया है कि भारत को चरखे से ही आजादी मिली थी। तो कौन थे देश के लिए फांसी पर चढ़ने वाले?

कांग्रेस ने लगाया आरोप

इस मामले में जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजिक अकील ने कहा कि भाजपा विधायक कविता पाठ के दौरान ताली बजाते नजर आए, जिसमें गलत इतिहास का चित्रण कर महात्मा गांधी का अपमान किया गया है। वहीं, बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि घटना बच्चों से जुड़ी है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए। इधर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कमल किशोर पटेल ने छात्र का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है और टीचर से रिपोर्ट ही मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: एमपी में माहौल बिगाड़ने का प्रयास , मशहुर गुंडा बनने के लिए मस्जिद के इमाम को मारा चाकू !

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox