मध्यप्रदेंश में चुनाव होने में कुछ ही महीने बचे है। इससे पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज होती नजर आ रही है। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को बीजेपी का प्रचारक कहा है।
वहीं दूसरी ओर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की 3 मई से 7 मई तक मैहर में होने वाली कथा कार्यक्रम को कैंसिल कर दिया गया है। खास बात यह है कि इस कथा का आयोजन बीजेपी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने करवाया था।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने पार्टी के लोगों को कथावाचकों के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने का निर्देश था। आपको बता दें कि कमलनाथ खुद भी पंडित प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिल चुके हैं।
आयोजनकर्ता नारायण त्रिपाठी ने कथा कैंसिल होने के बाद वीडियो जारी कर संदेश दिया है कि किन्हीं कारणों से कथा स्थगित कर दी गई है। लेकिन हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि मैहर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा अवश्य होगी। हालांकि अभी के लिए बता दें कि 15 अप्रैल की शाम 5 बजे कथास्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।