मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव साल के अंत में होने वाला है। इससे पहले चुनावी सरर्गमी बढ़ती नजर आ रही है। पक्ष और विपक्ष दोनो पार्टीयां पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है। बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव किए गए है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में 4 नए पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। ठियोग विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलदीप सिंह राठौर, सुभाष अरोड़ा, प्रदीप टम्टा और र्जुन मोढवाडिया को ऑब्जर्वर के रुप में नियुक्त किया गया है। वहीं सुधांशु त्रिपाठी को एआईसीसी सचिव के पद से मुक्त किया गया है। साथ ही साथ शिव भाटिया और संजय दत्त को मध्य प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल के साथ अटैच किया है।
कांग्रेस द्वारा मध्यपदेश में गांधी चौपाल सफल होने के बाद अब ई-चौपाल शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। चौपाल की मदद से कांग्रेसल जनता के बीच पहुंचना चाहती है। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता के साथ सीधा संपर्क साधना चाहती है। हालांकि बीजेपी द्वारा कांग्रेस के इस योजना पर सवाल भी उठाया जा रहा है। बीजेपी का कहना है कि जब कांग्रेस ने गांधी चौपाल लगाई थी, तब कहा जा रहा था कि राहुल गांधी भी इस चौपाल का हिस्सा बनेंगे लेकिन इस चौपाल में ना राहुल गांधी आए ना ही कमलनाथ पहुंच पाए। यह सब बस कांग्रेस की नाटक नौटंकी है।