बता दें देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल 1 अप्रैल को आयोजित कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने भोपाल आए थें। इसी दौरान वे शाम को महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन भी गए थें। जहां पर उनके उपर सफेद रंग का ड्रोन उडने का मामला सामने आया था। आज ड्रोन के मालिक को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को जेड प्लस सुरक्षा दी गयी है। लेकिन इसके बाद भी महाकाल के दर्शन के दौरान उनके उपर काफी देर तक ड्रोन उड़ता रहा। हालांकि इस बात का पता भी सुरक्षाकर्मिको काफी देर बाद पता चला था। जिसके बाद वे सकते में आ गए और ड्रोन को जब्त कर लिया गया।
पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले सरियश कुमार जो कि नोएडा का रहना वाला है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरियश ने बताया कि वो यूट्यूबर है। वो उज्जैन घूमने आया था। जहां पर वो यूट्यूब के लिए ड्रोन की मदद से वीडियो बना रहा था। हालांकि एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि महाकाल लोक के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। जिसके कारण सरियश के उपर केश दर्ज किया गया है। साथ ही साथ इस मामले की जांच की जा रही है।