India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge: मध्यप्रदेश में तीन महीने में विधानसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर सारी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जिले में धारा 144 भी लगा दिया गया है। लेकिन अभी सारी पार्टीयां प्रचार-प्रसार के लिए मैदान में उतर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी चुनाव प्रचार मैदान में उतरेंगे। बता दें कि 22 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सागर से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की वजह से मल्लिकार्जुन खड़गे सागर दौरा टल गया था।
बीजेपी के बड़े नेता लगातार मध्यप्रदेश के दौरे पर लगे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दौरे पर आ चुकें हैं। अभी 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सागर में जनसभा आयोजित की गई है। वहीं कांग्रेस भी अपने पार्टी के बड़े नेताओं को मैदान भेजने के लिए तैयार है। प्रियंका गांधी पहले हीं ग्वालियर दौरे पर आ चुकीं हैं। इसके बाद अब राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का मध्य प्रदेश दौरा होना है।
बता दें कि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 13 अगस्त को सागर दौरा होना था। लेकिन प्रधानमंत्री भी 12 अगस्त को सागर के दौरे पर हैं। जिसके कारण उनाका दौरा रद्द कर दिया गया। वहीं अब 22 अगस्त को वापस से दौरा तय किया गया है। जहां से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपने सागर दौरे में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे।
Also Read: ज्ञानवापी मामले में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की एंट्री, कहा जो राम का है, वह हमारा है