होम / मंडला: लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए घंटो तेज धूम में खड़ी रह रही लाडली बहना

मंडला: लाड़ली बहना योजना का लाभ उठाने के लिए घंटो तेज धूम में खड़ी रह रही लाडली बहना

• LAST UPDATED : April 12, 2023

बता दें कि शिवराज सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना का तोहफा दिया था। अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं घंटो तेज धूप में भटकती नजर आ रही है। दरअसल, ये भीड़ बैंक,लोक सेवा केंद्र व सम्बंधित विभागों में सुबह से आधार लिंक और KYC के लिए लग रही है।

  • सुबह से खड़ी रहती है महिलाएं
  • छोटे बच्चे भी रहते है साथ

सुबह से खड़ी रहती है महिलाएं

बता दें कि मण्डला जिले के बम्हनी छेत्र में सुबह 4 बजे से महिलाओं की भीड़ उमड जा रही है। हालांकि बैंक और अन्य कार्यालयों के खुलने का समय 10 बजे होता है। लेकिन महिलाएं पहले से ही लाइन लगाने लग जाती हैं। ताकि वो इस योजना का लाभ उठा सकें।

छोटे बच्चे भी रहते है साथ

बता दें कि इस कड़ी धूप में खड़ी महिलाओं के पास ना कोई बैठने की व्यवस्था है, ना ही प्यास से बचने के लिए को उपाए। फिर भी ये महिलाएं इस योजना में नाम जुडवाने के लिए घंटो धूप में खड़ी रहती हैं। साथ ही साथ इनके छोटे-छोटे बच्चे भी इनके साथ ही नजर आते हैं।

ये भी पढ़े- आयुष महिला चिकित्सक को पुलिस ने किया गिरफ्तार