India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नवरात्र के पहले ही दिन अपने 144 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, इमसें भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मनोज शुक्ला को टिकट दिया है, अब उनका सीधा मुकाबला इस विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से होगा। बताते चलें कि पहली बार मनोज शुक्ला को विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने का मौका मिला है, पहली बार चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी मनोज शुक्ला, अब देखना दिलचस्प होगा कि सिंटिंग विधायक विश्वास सारंग को हरा पाते हैं या नहीं।
स्नातक तक की पढ़ाई 49 वर्षीय मनोज शुक्ला ने की है, वो एक होटल कारोबारी है, मनोज शुक्ला नरेला विधानसभा सीट पर पिछले काफी लंबे समय से सक्रिय रहे है, हालांकि इस सीट पर पिछले 3 बार से BJP का कब्जा है, पिछले चुनाव में भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान को करीब 23 हजार मतों से हराया था, अब की बार देखना होगा कि इस बार विश्वास सारंग क्या कमाल कर पाते है।
नरेला सीट पर सामाजिक समीकरण की बात करें तो कायस्थ, ब्राह्मण और मुस्लिम वोटर्स अच्छी संख्या में है, वहीं, अनुसूचित जनजाति वर्ग के वोटर्स भी निर्णायक भूमिका में है।
पुरुष मतदाता – 1 लाख 80 हजार
महिला मतदाता – 1 लाख 61 हजार
Read more: BJP के मंत्री को टक्कर देंगे पहली बार मैदान में उतरे…