इंडिया न्यूज़, Madhya Pradesh News : प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हो रही तेज बारिश लोगों के लिए मुसीबत भरी साबित हो रही है। तेज बारिश और आकाशीय बिजली ने कई लोगों की जान ले ली है। इस बीच अब मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्वालियर-चंबल में गर्मी, उमस और फिर झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली गिरी। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर भिंड में दाे महिलाओं की बिजली गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा मौत श्योपुर में हुई है। छह दोस्त श्योपुर के कराहल प्रखंड के अजनोई गांव के पास जंगल में पिकनिक मना रहे थे। इस दौरान बिजली गिरने से छह दोस्तों की मौत हो गई।
भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के सुकंद गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। छतरपुर में भी मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई। इसके साथ ही शिवपुरी के बगरबारा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अकालवती (35) पत्नी रामस्वरूप लोधी की मौत हो गई। जबकि मालती (32) की पत्नी वीरेंद्र लोधी झुलस गई।
ग्वालियर के तिघरा के गमदीपुरा में नथाराम बघेल और जिले के भितरवार क्षेत्र के ग्राम बगवई निवासी बेताल सिंह गुर्जर (32) पुत्र हरनाम सिंह गुर्जर की भी बिजली गिरने से मौत हो गयी। छतरपुर जिले में भी बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बादामलहारा थाना क्षेत्र के ग्राम महराजगंज के गढ़िया तालाब स्थित अपने खेत में रामप्यारी अहिरवार (50) उसका 25 वर्षीय पुत्र मुकेश अहिरवार काम कर रहा था। मां-बेटे पर बिजली गिरी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Read More: काली पोस्टर विवाद में महुआ मोइत्रा ने कहा, मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती जहाँ …
Read More: देवी काली पर टिप्पणी को लेकर टीएमसी की महुआ मोइत्रा पर मामला दर्ज
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…