होम / पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, 25 लोग झुलसे

पेट्रोल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, 25 लोग झुलसे

• LAST UPDATED : October 26, 2022
Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया । यह हादसा सुबह 5:30 के करीब खरगोन के अंजनगांव तहसील भगवानपुरा के पास हाईवे पर हुआ। जब एक पेट्रोल और डीजल से भरे टैंकर के पलटने से भीषण आग लग गई।

पेट्रोल और डीजल से भरा पलटा टैंकर

खरगोन कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने मीडिया संवाददाताओं को  बताया कि  अंजनगांव के पास एक BPCL का टैंकर पलट जाने से उसमें आग लग गई। जिसे देखने पहुंचे कई ग्रामीण भी उसकी चपेट में आ गए हैं। जानकारी मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ ही बचाव और राहत कर्मी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

टैंकर में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट

खरगोन में पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। जिसके बाद पलटे टैंकर को देखने स्थानीय ग्रमीण वहां पहुचें। तभी टैंकर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते वहां मौजूद लगभग 25 लोग इस दहकती आग में झुलस गए। जिसमें 23 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही 2 लोगों की मौत होने की बात सामने आ रही हैं। जिसमें एक 19 वर्ष की युवती भी शामिल है। कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ने कहा है कि जो गंभीर रूप से घायल है। उन्हें हम बेहतर उपचार के लिए इंदौर रेफर कर रहे हैं। साथ ही बीपीसीएल के अधिकारी खंडवा से घटनास्थल पर रवाना हो गए हैं।