इंदौर। mayor’s big announcement for the youth: एमपी के इंदौर में निगम मुख्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की, जिसके चलते शहर के कॉलेजों के युवा छात्र अपने कौशल में निपुर्ण हो सकते है। यह घोषण छात्रों को बहुत फायदा देगी।
बता दें कि घोषण से पहले पूर्व महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम मुख्यालय परिसर में झंडा वंदन किया। इस मौके पर निगम के कर्मचारी व अधिकारी भी मौजूद थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के युवाओं के लिए ‘इंटर्नशिप विथ मेयर’ योजना की घोषणा की इसमें शहर के कॉलेजों के युवा छात्र , नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के बच्चे निगम के अलग-अलग विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। मेयर ने कहा कि हम चाहते हैं कि इंदौर के युवाओं को नगर निगम के नवा चारों से सीखने का मौका मिले। शहर की यूनिवर्सिटी और अन्य संस्थानों के छात्र नगर निगम के अन्य विभागों में इंटर्नशिप कर सकेंगे।
मेयर ने घोषण करी की स्वर्गीय राजेंद्र धरकर की स्मृति में 1000 बच्चों का चयन कर उन्हें निशुल्क यूपीएससी की तैयारी नगर निगम करवाएगी। इसमें नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी पार्षद व एमआईसी सदस्य से जुड़े लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: भोपाल की आर्टिस्ट की अद्भुत कला, 12 भाषाओं को एक साथ पिरोकर कैनवास पर उकेर तिरंगा