India News (इंडिया न्यूज़), Indore Metro, इंदौर : इंदौर में पहली बार मेट्रो का डायनामिक टेस्ट किया गया। यह डायनामिक टेस्ट गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर 3 तक ट्रायल रन के 6 किलोमीटर के हिस्से में किया गया। इस दौरान पहली बार गांधी नगर डिपो से कोच निकले और मेट्रो प्लेटफार्म पर पहुंचे।
इस दौरान कोच की फिटनेस व ट्रैक की फिटनेस परीक्षण भी हुआ। अभी 8 से 9 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलते हुए मेट्रो कोच 6 मिनट में गांधी नगर स्टेशन तक पहुंचे।
मेट्रो कोच ने आने व जाने के दौरान करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय की। आगामी दिनों में तीन से चार बार कोच को डिपो से स्टेशन तक लाकर टेस्टिंग की जाएगी। डिपो से वायडक्ट पर पहुंचने के लिए बनाए गए रैम्प का ढलान 3.5 मीटर का है। ऐसे में जब कोच रैंप पर चढ़ते है तो पावर ज्यादा लेते है। रैंप व वायडक्ट पर मेट्रो को चलाने के दौरान कोच में कोच तैयार करने वाली कंपनी के इंजीनियर, टेक्नीशियन व ट्रैक स्टाफ सहित करीब 15 लोगों की टीम मौजूद थी।
मेट्रो कोच को तीन से चार बार वायडक्ट से प्लेटफार्म पर चलाकर टेस्टिंग ट्रायल किया जाएगा डायनमिक टेस्ट के दौरान मेट्रो की स्पीड 8 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई थी। यह सेफ्टी ट्रायल सफल रहा खास बात यह की पहली बार ट्रेन ऊपर चढ़ाई गई अब अगला सेफ्टी ट्रायल शुक्रवार को संभावित है।
गांधी नगर डिपो और आसपास में मेट्रो से जुड़ी टेक्निकल टीम तीन शिफ्ट में काम कर रही है। मौजूदा स्थिति यह है कि 6 किमी के ट्रायल रन के लिए ट्रैक तैयार हो चुका है। इसके लिए वडोदरा से आए तीन कोच को असेम्बल किया गया है कुछ दिन पहले ही सिक्योरिटी ट्रायल किया जा चुका है।
Also Read:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…