होम / नामांतण न होने की शिकायत पर भड़के मंत्री, पटवारी को किया निलंबित

नामांतण न होने की शिकायत पर भड़के मंत्री, पटवारी को किया निलंबित

• LAST UPDATED : February 15, 2023

शुजालपुर। Vikas Yatra: मध्यप्रदेश के शुजालपुर विधानसभा इलाके में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान ग्राम मगरोला पहुंचे स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को जब ग्रामीण ने मंच पर पहुंचकर परिजन की मृत्यु के बाद नियमानुसार तबादला नहीं करने की शिकायत पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री भड़क उठे।

अफसरों ने नायब तहसीलदार कोर्ट में प्रकरण प्रचलित होने का हवाला दिया, जिसके बाद मंत्री ने पटवारी को निलंबित कर नायब तहसीलदार की जांच करने के निर्देश दिए है।

यात्रा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निकाली जा रही है- मंत्री

इस दौरान मंत्री यह कहते दिखे कि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद कानूनी वारिस को नियमानुसार नाम बदलवाकर संपत्ति अपने नाम दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा सके।

शिकायतों का समाधान नहीं हो पाया तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा- मंत्री

पानी की समस्या पर मंत्री ने पीएचई के अधिकारियों को बोर खनन के बाद बनी पानी टंकी से तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मंत्री ने दो टूक कहा कि वह अप्रैल में इस दौरे की समीक्षा के लिए रवाना होंगे। उस समय यदि शिकायतों का निस्तारण नहीं पाया गया तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube