शुजालपुर। Vikas Yatra: मध्यप्रदेश के शुजालपुर विधानसभा इलाके में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान ग्राम मगरोला पहुंचे स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार को जब ग्रामीण ने मंच पर पहुंचकर परिजन की मृत्यु के बाद नियमानुसार तबादला नहीं करने की शिकायत पर स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री भड़क उठे।
अफसरों ने नायब तहसीलदार कोर्ट में प्रकरण प्रचलित होने का हवाला दिया, जिसके बाद मंत्री ने पटवारी को निलंबित कर नायब तहसीलदार की जांच करने के निर्देश दिए है।
इस दौरान मंत्री यह कहते दिखे कि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के बाद कानूनी वारिस को नियमानुसार नाम बदलवाकर संपत्ति अपने नाम दर्ज कराने का पूरा अधिकार है। राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा इसलिए निकाली जा रही है ताकि लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जा सके।
पानी की समस्या पर मंत्री ने पीएचई के अधिकारियों को बोर खनन के बाद बनी पानी टंकी से तत्काल पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। मंत्री ने दो टूक कहा कि वह अप्रैल में इस दौरे की समीक्षा के लिए रवाना होंगे। उस समय यदि शिकायतों का निस्तारण नहीं पाया गया तो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: कमलनाथ को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे CM शिवराज! फिर पुछे कमलनाथ से नए सवाल
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…