होम / हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती को मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्वीकार , नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किया पलटवार बोले, राहुल गांधी के सामने विश्वास सारंग की कोई हैसियत नहीं

हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती को मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्वीकार , नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने किया पलटवार बोले, राहुल गांधी के सामने विश्वास सारंग की कोई हैसियत नहीं

• LAST UPDATED : December 5, 2022

MP NEWS:कमलनाथ की वीएचपी और आरएसएस के पदाधिकारियों को राहुल गांधी से धर्म पर बहस करने की चुनौती के बाद राजनीति गरमा गई है। मंत्री विश्वास सारंग ने कमलनाथ की चुनौती स्वीकार करते हुए बहस को तैयार करने की बात कही है। इस पर विधानसभा में विपक्ष के नेता गोविंद सिंह ने कहा कि सारंग की इतनी हैसियत नहीं हैं।

हिंदू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की राहुल गांधी से हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती को मंत्री विश्वास सारंग ने स्वीकार किया है। सारंग ने कहा कि जिस यात्रा में क्रूर हिंदू की बात की जाती है। वह हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती देते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को बदनाम करना कांग्रेस की आदत है। मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वो आकर हिन्दू धर्म को लेकर मुझसे बहस करें। मैं धर्म का बहुत बड़ा ज्ञानी नही हूं, लेकिन कमलनाथ की इस चुनौती को स्वीकार करता हूं।

 

राहुल गांधी के सामने विश्वास सारंग की कोई हैसियत नहीं – गोविंद सिंह

मंत्री विश्वास सारंग के बयान पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के पास इतना समय नहीं है कि वह विश्वास सारंग जैसे नेता के साथ बैठकर बातचीत करें। राहुल गांधी के सामने विश्वास सारंग की कोई हैसियत नहीं हैं। यदि यह चुनौती स्वीकार करनी है तो मोहन भागवत स्वीकार करें। विश्वास सारंग को छोटा मुंह बड़ी बात करना उचित नहीं है। सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह के साथ कई ऐसी फोटो वायरल हुई है जिसमें वह चरण वंदना कर रहे हैं जिससे उनके परिवार के कई सारे काम भी हुए हैं।