Mirchi Baba Rape Case: मामला 8 अगस्त 2022 का है। जब रायसेन की रहने वाली 28 बर्ष की महिला ने मिर्ची बाबा उर्फ वैराग्यानंद गिरि पर रेप, और धमकी देने का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया था। तब से बाबा भोपाल के केन्द्रीय जेल में बंद है। डीएनए टेस्ट के लिए जब पुलिस बाबा को लेकर जेपी अस्पताल पहुंची। तो वहां पहले से पहुंची पीड़िता ने पुलिस के बीच अपने दिल की भड़ास निकाल दी। बता दें कि बाबा का भारतीय राजनीति से भी गहरा संबंध बताया जाता रहा है। उन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन में खड़े हुए थे।
बता दें कि पुलिस चौकी पर बैठी पीड़िता बाबा को देख कर एक बार फीर भावुक हो गई। उसे देखते ही पीड़िता ने कहा कि तुम जैसे ही लोग भगवा रंग पहनकर हिन्दू धर्म को बदनाम करते हो। तु तो बहुत घटिया इंसान है। तुझे तो फांसी ही होनी चाहिए। मेरी नज़र में तो वो भी कम है। तु तो मुझे कमलनाथ की धमकी दे रहा था। अब बुला ले कमलनाथ को, मेरा क्या कर लेगा? मुझे गोली मार देगा क्या? मार दे, हम तो सच्चाई के पीछे चल रहे हैं। मैं हर जगह अकेले जाती हूं। जहां मर्जी आए, वहां गोली मार देना। सीधे सीने पर मारना और बच गई तो छोड़ूंगी नहीं।
कभी लोगों से घीरे रहने वाले बाबा। जब कैदियों की तरह अस्पताल पहुंचे। तो उनके चहरे पर कोई पछतावा नजर नही आया। जेल में भयंकर कैदियों के बीच रहने वाले बाबा अस्पताल पहुंच कर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। ऐसा लग रहा था मानो जैसे कि उन्होने कोई जंग जित ली हो। बता दें कि अब तक बाबा से जेल में मिलने ना कोई नेता पहुंचे ना ही कोई प्रशंसक। केवल उनके वकील ने ही उनसे मुलाकात की है।
बाबा ने कहा था कि महिला जिस दिन की घटना बता रही है। वो उस दिन भोपाल में नहीं थे। लेकिन जांच मे बाबा का कॉल डिटेल और मोबाइल की लोकेशन भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी का मिला था और पीड़िता का भी लोकेशन उसी जगह का था। बाबा ने फिर कोर्ट में मांग रखी थी। उनके वकील ने कोर्ट मे ये याचिका की थी कि मेरे मुवक्किल नागा साधु है और शारीरिक संबंध बनाने की क्रिया में वह सक्षम ही नहीं है। विपक्ष उनकी राजनीतिक छवी को और भविष्य को बर्बाद करने के लिए ऐसे आरोप लगाए गए हैं। इस आधार पर पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम से संबंध बनाने की क्रिया (पोटेंसी टेस्ट) के संबंध में परीक्षण कराया जाए। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। बाबा के वकील ने दूसरी याचिका में कहा था कि मेरे मुवक्किल नागा संत की शंकर परंपराओं का पालन करते है लेकिन जेस में अधिकारी उनहे बाल कटवाने का दबाव बनवाते रहते हैं। जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और केन्द्रीय जेल अधीक्षक को आदेश दिया कि अभियुक्त के धार्मिक एवं संवैधानिक अधिकारों की जेल नियमावली अनुसार सुरक्षा की जाए।
वैराग्यानंद गिरि का नाम मिर्ची बाबा कैसे पड़ा ये बात तो नही पता लेकिन उनके नाम से जुड़ी एक कहानी है साल 2019 में बाबा लोकसभा चुनाव के बीच चर्चे में आए थे। जब उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की जीत के लिए पांच क्विंटल लाल मिर्ची का हवन किया था। उन्होने तब ये ऐलान किया था कि अगर दिग्विजय सिंह चुनाव नहीं जीत पाए तो वो जल समाधि ले लेंगे। लेकिन उन्हे भोपाल कलेक्टर से समाधि लेने की अनुमति नहीं मिली थी।
Report by:-Shanu Kumari
ये भी पढ़े : MP Politics: MP को मदिरा प्रदेश बताने पर कमलनाथ पर भड़के CM शिवराज, कहा- शर्म आनी चाहिए आपको
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…