होम / महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से हुआ घाटा को दो युवकों का अपहरण कर भोपाल से भिलाई लाए बदमाश, चार गिरफ्तार

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप से हुआ घाटा को दो युवकों का अपहरण कर भोपाल से भिलाई लाए बदमाश, चार गिरफ्तार

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News , इंदौर:महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लिकेशन की राशि वसूलने के लिए अपहरण का मामला सामने आया है। आरोपियों ने भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर भिलाई ले गए थे।

पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

यहां उसे सुपेल भिलाई के एक होटल में रखा गया. यह जानकारी धमतरी निवासी युवक के पिता ने सुपेला पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों किशोरों को आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दीपक नेपाली के गुर्गे ने किया अपहरण

ऑनलाइन ऐप से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दीपक नेपाली के एजेंट भोपाल से दो युवकों का अपहरण कर भिलाई ले गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। रात भर चली छापेमारी के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध के पास से एक वाहन और एक सेलफोन मिला।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सबकुछ 22-23 जुलाई की रात को हुआ। धमतरी निवासी रामकृष्ण साहू ने सुपेला टी.आई. दुर्गेश शर्मा को मोबाइल फोन से बताया कि उनके बेटे योगेश साहू और उसकी मित्र सनी सिन्हा को भोपाल से भिलाई अपहरण करके लाए हैं। दोनों को सुपेला के एक होटल में रख उनके साथ मारपीट की जाती है और फिरौती की मांग की जाती है। पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया और युवकों को सफलतापूर्वक बचाया गया। जब संदिग्ध ने पुलिस को आते देखा तो वह भागने में सफल हो गया। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते नजदीक से जाल बिछाकर चारों को पकड़ लिया गया।

Tags: