India News (इंडिया न्यूज़),Ujjain Crime News , उज्जैन: प्रदेश में आजकल चोरी की घटनाएं बहुत बढ़ गई है। जिसके चलते हर दिन कोई ना कोई चोरी की खबर सामने आती रहती है। इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि पैदल घर लौट रही एक महिला के गले से दो बदमाशों ने मंगलसूत्र झपट लिया। पुलिस ने जांच के बाद रात में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है।
बता दें कि इस घटना का फुटेज भी सामने आया है। माधवनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने सेठीनगर में रहने वाली तेजस्वी के गले से मंगलसूत्र झपटने की वारदात को अंजाम दिया। तेजस्वी लक्ष्मीनगर में बने मंदिर की भजन मंडली में सदस्य है। शाम को वह मंडली में शामिल महिला के घर ढोलक देने गई थी, जहां से वापस सेठीनगर आ रही थी।
वारदात के बाद महिला घर चली गई थी और परिजनों को बताया। परिजनों ने थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। रेस्टोरेंट पर लगे कैमरों में बाइक सवार बदमाश दिखाई दिए हैं। जिनकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे बाइक पर नंबर नहीं था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बदमाशों का सुराग जल्द लगा लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: जल्दी- जल्दी इस महिने पूरा कर लें आधार कार्ड से जुड़े ये काम, वरना बढ़ जाएगी मुश्किलें
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…